चारधाम यात्रा रूट पर 8 अतिरिक्त 108 आपातकालीन एम्बुलेंस तैनात

0
1318

राज्य में सुरक्षित चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुये जीवीके ई.एम.आर.आई. 108 आपातकालीन सेवा प्रबन्धन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। 108 आपातकालीन सेवा प्रबन्धन द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थितियों में तुरत सहायता प्रदान करने के उद्देष्य से चारधाम यात्रा मार्गों पर 8 अतिरिक्त 108 आपातकालीन एम्बुलेंस वाहनों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है।

108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीश टिंकू ने बताया कि राज्य में चारधाम यात्रा को सफल व सुगम बनाने के उद्देष्य से 108 आपातकालीन सेवा द्वारा गत वर्शों की भांति इस वर्श भी आठ अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इन अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहनों की व्यवस्था जीवीके ई.एम.आर.आई. द्वारा संचालित खुशियों की सवारी योजना के अर्न्तगत उपलब्ध एम्बुलेंस वाहनों के माध्यम से की गई है। इन एम्बुलेंस वाहनों की तैनाती चमोली जिले के श्री बद्रीनाथ एवं पांडुकेष्वर, रुद्रप्रयाग जिले में बासुकेदार, फाटा एवं सोनप्रयाग, उत्तरकाषी जिले में हर्शिल (गंगोत्री) एवं रानाचट्टी (यमनोत्री) में तथा टिहरी जिले के काण्डीखाल में की जायेगी।

मनीश टिंकू ने बताया कि बद्रीनाथ एवं पांडुकेष्वर के अतिरिक्त सभी 6 स्थानों पर एम्बुलेंस वाहनों की तैनाती की जा चुकी है एवं इन दो स्थानों पर भी 6 मई को एक-एक एम्बुलेंस वाहनों को तैनात कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु देष-विदेष से चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड में आते हैं, इन श्रद्धालुओं को आपातकालीन स्थिति के दौरान त्वरित सहायता पहुॅचाना हमारा परम कर्तव्य है। चारधाम या़त्रा के दौरान सड़क दुर्घटना,  श्वास सम्बन्धी परेशानी तथा रक्तचाप इत्यादि के कारण होने वाली आपातकालीन मामलों की संख्या में वृद्धि हो जाती है, ऐसे समय में पीड़ित व्यक्ति को आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमारे द्वारा अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहनों को तैनात किया गया है।

unnamed (4)ज्ञात हो कि वर्तमान में चारधामा यात्रा से लगे समस्त सात जिलों में 108 आपातकालीन सेवा के 40 एम्बुलेंस वाहन पहले से ही अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा उपरोक्त आठ अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहनों सहित कुल 48 एम्बुलेंस वाहन चारधाम यात्रा में अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु तैनात रहेगें।

चारधाम यात्रा के दौरान 108 आपातकालीन सेवा के यात्रा मार्गों पर तैनात एम्बुलेस वाहनों का विवरण निम्न प्रकार हैः-

चारधाम यात्रा में एंबुलेंस की सुविधा
क्र.संख्या जिला एंबुलेंस की संख्या
मौजूद एंबुलेंस चारधाम यात्रा के लिए निर्धारित एंबुलेंस
1 चमोली आदीबद्री
चमोली बद्रीनाथ
गैरसेंण पांडुकेश्वर
जोशीमठ
कर्णप्रयाग
नंदप्रयाग
2 देहरादून कोरोनेशन
डेमो
डोईवाल
जाखन
मसूरी
रायपुर
रायवाला
ऋषिकेश
3 हरिद्वार भगवानपुर
सीसीआर
ज्वालापुर
मंगलौर
पतंजलि
रुड़की
4 पौड़ी श्रीनगर
5 रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि
गुप्तकाशी बासुकेदार
जाखोली (मयाली) फाटा
चुद्रप्रयाग सोनप्रयाग
6 टिहरी ब्यासी
चंबा
देवप्रयाग
फकोट
घंसाली
कीर्तिनगर
लंबगांव
नंदगांव
नैनबाग
य़ालूधार
7 उत्तरकाशी बड़कोट
भटवारी ब्रहमखाल
धरासू हरसिल (गंगोत्री)
धौनट्री सयाना चट्टी (यमुनोत्री)
Uttarkashi
टोटल 40 8
कुल टोटल 48