4 और 5 मार्च को फूलों की खुशबु से गुलज़ार होगा देहरादून

0
1342

राजभवन में हर वर्ष होने वाले बसंतोत्सव और पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन इस बार 4-5 मार्च को होगा। देहरादून राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, उद्यान विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस वार्षिक लोकप्रिय कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल के हाथों से होगा।

नई सफलता और कुछ अलग हटकर है वसंत संस्कृति यानि वसंत त्यौहार,एक ऐसा उत्सव जिसका इंतजार हर किसी को बेसब्री से होता है।हर साल यह उत्सव राजभवन में आयोजित किया जाता है।दो दिन का यह फेस्ट देहरादूनवासियों की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है और इस कार्यक्रम में शिरकत करना शायद फेस्ट में मौज़ूद रंग बिरंगो फूलों की खुशबू और उसकी खुबसूरती है।

अलग अलग तरह के फूल चाहें वो कली हो या फिर उपरी सजावट से बनें गुलदस्तें हों यहां हर प्रकार के रंग बिरंगे फूल देखने को मिलते हैं।एक से एक खुबसूरत,रंगीन, और मदहोश कर देने वाले फूल इस फेस्ट का हिस्सा बनते हैं।जिस किसी को भी वसंत की छटा देखनी होती है उसका इस फेस्ट में जाना लाज़मि है।

इस साल यह वार्षिक उत्सव 4 और 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा।अगर आप किसी से भी पूछेंगें कि क्या वह सिर्फ फूलों को देखने के लिए इस कार्यक्रम में जाना पसंद करेंगे तो लगभग हर किसी का जवाब हां में ही होता है।

इस फेस्ट में हर उम्र के लोग हिस्सा लेते हैं।कोई फेस्ट में वसंत की बहार देखने आता है तो कोई खरीदारी करने आता है, गार्डन टूल्स; फ्लावर वास; आर्गेनिक फूड सभी के स्टाल्स मन मोह लेते हैं। कुछ केवल फूलो को देखने आते हैं तो कुछ रंग बिरंगे फूलों की खुशबु और इस त्यौहार का मज़ा लेने आते है।इस फूलों के त्यौहार में स्वर्ग जिसकी कल्पना ही कर सकते हैं।