डेंगू का डंक:  24 और मरीज आए सामने

0
720
Dengue
Dengue spreading wings in Dehradun

देहरादून, डेंगू का प्रकोप अभी भी बना हुआ है, लगातार मामले सामने आ रहे हैं,  डेंगू के 24 और मरीज सामने आए। इसमें एक देहरादून और बाकी 23 मामले जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल से हैं। अब तक डेंगू के 289 मरीज मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बावजूद डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के मामले सामने आने से लोगों में दहशत भी बनी हुई है। मंगलवार को डेंगू के 24 नए मरीजों की पुष्टि हुई। डेंगू के अभी तक सबसे अधिक मामले देहरादून में 137 मरीज सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 112 मरीजों में डेंगू निकला है। हालांकि शुक्र है कि इस वर्ष डेंगू से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है।

स्वाइन फ्लू का एक और मामला
स्वाइन फ्लू का एक और मामला सामने आया है। मरीज मैक्स अस्पताल में भर्ती है। स्वाइन फ्लू के अक्तबूर में अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इस साल स्वाइन फ्लू के 172 मरीज सामने आए हैं। जिसमे से बीस मरीजों की मौत हुई है। मौजूदा समय में स्वाइन फ्लू के 12 मरीज जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल में भर्ती है।