मई में वाहनों की बिक्री 20 फीसदी घटी, 18 साल में सबसे ज्यादा गिरावट

0
381

नई दिल्ली, ऑटो मोबाइल सेक्टर में सुस्ती का दौर जारी है। मई माह में यात्री वाहनों की बिक्री में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जारी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) द्वारा ऑटो बिक्री के जारी आंकड़े के अनुसार ऑटो मोबाइल सेक्टर में आई यह गिरावट पिछले 18 साल में सबसे ज्यादा है।

ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 में मारुति की 8 कारें शामिल  
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक मई में कुल वाहनों की बिक्री 2 लाख 39 हजार 347 यूनिट रही, जबकि मई 2018 में वाहनों की बिक्री 3 लाख एक हजार 238 था। जबकि मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में मारुति सुजुकी कंपनी की 8 कारें शामिल हैं।

स्विफ्ट डिजायर की बिक्री सबसे ज्यादा
ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के मुताबिक मई में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर की सबसे ज्यादा 17, 039 यूनिट की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल मई महीने में इसकी कुल 19, 208 यूनिट बिकी थी और टॉप-10 में यह चौथे पायदान पर थी।