हरिद्वार जिला कारागार में एचआईवी की दस्तक, 16 युवा कैदियों में पुष्टि

0
952

हरिद्वार। जानलेवा बीमारी एचआइवी एड्स ने हरिद्वार के जिला कारागार रोशनाबाद में दस्तक दे दी है। राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा हाल ही में कारागार में करवाई गई जांच में 16 कैदी एचआइवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीमारी की चपेट में आने वाले सभी कैदी युवा बताए जा रहे हैं।

हरिद्वार जिला कारागार में 16 कैदियों के एचआइवी पॉजिटिव होने से हडकंप मच गया है। जिले के एचआइवी नोडल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बीमारी का खुलासे होने के बाद से एचआइवी पॉजिटिव कैदियों का उपचार शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि रोशनाबाद जेल में इस समय कुल 1175 कैदी बंद हैं। इनमें से करीब 450 विचाराधीन हैं। सूत्रों के मुताबिक केवल पुरूष कैदी ही एचआइवी पाजिटिव पाए गए हैं उनमें से कई विचाराधीन भी हैं। मामले को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि बीते जुलाई माह में देहरादून के नार्को विभाग से जांच कराई गई थी। जिसमें कैदियों के एचआइवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बहरहाल इन कैदियों का पूरा उपचार कराया जा रहा है।