चार जिलों में धारा-144 लागू, दर्जनों लोग हिरासत में

0
902

हरियाणा ,पंजाब व कुछ अन्य प्रांतों में राम रहीम के समर्थको द्वारा की जा रही हिंसा को देखते हुए प्रदेश के चार जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, पंचकुला गए जेरा सच्चा सौदा समर्थकों की तलाश में भी पुलिस लगी है।

शुक्रवार देर रात और शनिवार को उत्तराखंंड के चार जिलों में धारा 144 के साथ हाई अलर्ट जारी किया गया। इसके बाद पुलिस सतर्क है। शनिवार को हरिद्वार में डेरा सच्चा सौदा के शहर में मौजूद 14 समर्थकों से पूछताछ की गई। इनमें से दो लोगों के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
तीन लोगों को हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस वहीं दो दिन पहले पंचकुला के लिए रवाना हुए 20 समर्थकों का भी पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। इन लोगों को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग की सांस अटकी है। जब्त किए गए मोबाइलों से पुलिस संपर्क सूत्रों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में डेरा समर्थकों ने पुलिस को बताया कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं और न ही वह कहीं बाहर जाने की तैयारी ही कर रहे हैं। दो दिन पहले शहर से करीब 60 समर्थकों ने पंचकुला का रुख किया था। इनमें से 40 तो वापस आ गए, लेकिन अभी तक 20 के बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई है। इन लोगों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। खुफिया विभाग भी इनके बारे में जानकारी जुटाने में लगा है।
उधर, रुड़की में शनिवार की सुबह गंगनहर व सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई की। इसमें पुराने रेलवे रोड पर स्थित मंदिर के समीप एक आवास की घेराबंदी की गई। यहां से एक सफाई कर्मचारी नेता को हिरासत में लिया गया, जबकि बाकी भागने में सफल रहे। इसके अलावा एक राशन डीलर समेत तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी को गंगनहर कोतवाली में रखा गया है। वहीं, देहरादून से कुल 110 डेरा समर्थक पंचकुला जाने की जानकारी मिली थी। इनमें 90 वापस आ गए हैं, जबकि 20 लापता हैं। इसके साथ ही विकासनगर के तीन डेरा समर्थकों के पंचकुला में घायल होने की जानकारी मिली है।