आपातकालीन सेवा-108 के कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

0
561
villagers are not able to take advantage of 108 due to lack of connectivity problem

ऋषिकेश,  उत्तराखंड आपातकालीन सेवा-108 के कर्मचारियों और केकेएस फील्ड कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने 108 आपातकालीन सेवा एवं खुशियों की सवारी सेवा में कार्यरत फील्ड कर्मचारियों को भविष्य में राज्य में आपातकालीन सेवा का संचालन करने वाली संस्था में वेतन भत्ता एवं लोकेशन सहित समायोजित करने की मांग की।

इससे पहले108 आपातकालीन सेवाएं जीवीके कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा, जो 30 अप्रैल के बाद अब यह सेवाएं अन्य कंपनी द्वारा संचालन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल मंडल का कहना है कि वर्तमान में कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों के ऊपर रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है।

इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वह इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया।