आपातकालीन सेवा-108 के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

0
623

देहरादून,  नई कंपनी में समायोजन की मांग को लेकर आपातकालीन सेवा-108 और खुशियों की सवारी के कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रखेंगे।, बुधवार को सभी कर्मचारी ​भीख मांगकर आंदोलन करेंगे।

परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कर्मचारी टेंट लगार कर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। कहा कि आपातकालीन 108 सेवा और खुशियों की सवारी (केकेएस) के संचालन का जिम्मा अब नई कंपनी कैंप को दे दिया गया है। 30 अप्रैल को पुरानी कंपनी जीवीके ईएमआरआई से इनकी सेवा समाप्त हो गई। कर्मचारियों के बेरोजगार होने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति बिल्कुल लापरवाह बनी है।

आपातकालीन 108 सेवा एवं केकेएस कर्मचारी संघ के सचिव विपिन जमलोकी ने कहा कि, “विगत 10 वर्षों से जीवीके ईएमआरआई कंपनी में कर्मचारी मेहनत से काम कर रहे हैं लेकिन नई कंपनी के आते ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। जो उनके परिवारों के साथ खिलवाड़ है। कहा कि वह प्रदेश भर में आंदोलन चलाएंगे।” कर्मचारियों के आन्दोलन को कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के नेताओं ने धरना स्थल पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया।