बहनों ने की चाईनाीज़ राखियों से तौबा

0
712

भारत-चीन के बीच बढ़ते गतिरोध के चलते क्षेत्र की महिलाओं ने रक्षाबंधन पर्व पर चीन निर्मित राखियों से तौबा करने का संकल्प लिया।

हिंदू महासभा के तत्वावधान में रविवार को श्रीरामलीला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने चाइनीज राखियों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि बहनें अपने भाई की कलाई पर उस देश में बनी राखियां नहीं बांधेंगी, जो देश हमें बार-बार ललकार रहा हो।

हम अपने देश एवं सीमा पर डटे सैनिकों का सम्मान करते हुए किसी भी कीमत पर चाइनीज राखियां नहीं खरीदेंगे। इस दौरान हिंदू महासभा के कुमाऊं मंडल सह प्रभारी हेम कांडपाल ने कहा कि, ‘बाजार में आने वाले प्रत्येक चाइनीज सामान का हिंदू महासभा बहिष्कार करेगी और देशवासियों को देशहित में चाइनीज सामान न खरीदने के लिए जागरूक किया जाएगा।