25 दिसंबर से मसूरी में शुरु होगा विंटर लाइन कार्निवाल

    मसूरी, आने वाले 25 दिसंबर में क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ-साथ मसूरी में मनाया जाएगा विंटर लाइन कार्निवाल। मसूरी में आयोजित होने वाले विन्टरलाईन कार्निवाल की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को लाने के लिए इसका सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार किया जाएगा। दिसंबर 25 से दिसंबर 30 तक विंटर कार्निवल मनाया जाएगा।

    निकायी चुनाव हाल ही में खत्म हुए है और बजट की कमी होने की वजह से प्रशासन को विंटरलाईन के लिए तैयारी करने का समय नहीं मिला,लेकिन उनका मानना है कि कार्निवाल की रौनक किसी भी वजह से धीमी नहीं पड़ेगी।

    एक बार फिर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी पर कम जोर देते हुए विन्टरलाईन महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की सहभागिता पर जोर दिया गया है। जिससे राज्य की संस्कृति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होगा। एसडीएम, मसूरी मिनाक्षी पटवाल ने कहा कि, “कार्निवल की परंपरा को जारी रखना ही इस वक्त प्रशासन का पहला मुद्दा है। सीमित समय अवधि और बजट को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन बाधाओं को कम करने के लिए और इसे सफल बनाने की कोशिश कर रहा है।”

    मसूरी के नव निर्वाचित अध्यक्ष, अनुज गुप्ता ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला की इस साल रात का कोई भी प्रोग्राम नहीं आयोजित किया जाएगा, “पूरा शहर लाइब्रेरी से मलिंगर तक रोशनी से जगमगाएगा, जहां शहर के विभिन्न स्थलों पर स्टेज स्थापित किया जाएगा जहां कलाकार,संगीतकार, डांसर पर्यटक व स्थानीय लोगों के साथ समान रूप से जुड़ सकें।”

    कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों, कल्चर व स्थानीय पहचान जैसे स्थानीय फूड, ड्रेस, हैण्डीक्राफ्ट, कला आदि का अधिक उपयोग किया जाएगा।बीते कई सालों में बेहतरीन सफलता के बाद, एक बार फिर परंपरागत फूड कोर्ट मसूरी मॉल पर निवासियों और मेहमानों के लिए स्वादिष्ट खाना सर्व करेंगे।

    जबकि स्थानीय प्राधिकरण और आयोजक यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उत्सव 2019 में एक बेहतरीन शुरुआत के लिए कोई कमीं ना छोड़ी जाए। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा, ‘शहर में होटल  सर्दियों के महीनों के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कार्निवाल उत्सव सप्ताह के लिए बहुत से कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। शहर के सभी प्रमुख होटल संगीत, नृत्य और बोनफायर और दूसरे कार्यक्रमों के साथ विशेष भोजन के साथ 2-3 दिन का पैकेज दे रहे हैं।

    उन लोगों के लिए जिन्होंने अभी तक एक नए साल के सेलिब्रेशन के लिए किसी डेस्टिनेशन का कोई फैसला नहीं किया है, मसूरी आपके आने का इंतजार कर रहा है।