मंडी में जलभराव और कीचड़ से बीमारियां फैलने की आशंका

0
402
ऋषिकेश। बारिश के बाद ऋषिकेश मंडी में जलभराव, कीचड़ और कूड़े से  बुरा हाल है। जगह-जगह जलभराव और कीचड़ से होकर व्यापारी गुजरने को मजबूर हैं। इससे बीमारियां फैलने की आशंका है। सफाई नहीं होने के कारण आढ़तियों में आक्रोश पनप रहा है।
मंडी समिति के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा का कहना है कि मंडी में गंदगी को लेकर मंडी समिति के सचिव को इस संबंध में कई बार पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे सब्जी मंडी के विक्रेताओं को कीचड़ और कूडे़ के ढेर पर बैठकर ही सब्जी बेचनी पड़ रही है। मंडी में थोक के साथ ही फुटकर खरीदार भी पहुंचते हैं। कीचड़ के कारण खरीदारों के पहुंचने में कमी आ गई है। जगह जगह कीचड़, कूड़ा फैला है। दुकान स्वामियों को अपने शेड में जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। गंदगी के कारण मच्छर के साथ ही बीमारियां पनप रही हैं।
पल्लेदार श्याम लाल का कहना है कि कीचड़ के कारण पैर फिसलते हैं और गिरकर चोट लग जाती है। गंदगी से बीमारियां होती हैं, लेकिन सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता है। आढ़ती पदम का कहना है कि गंदगी से व्यापार प्रभावित हो रहा है। अधिकारी हंगामे के बाद ही सुनते है।