उत्तरकाशी डीएम की पाठशाला

    0
    643

    डीएम डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज में कक्षा 12 ‘ब’ के छात्रों को जीव विज्ञान विषय पढाया।डीएम ने कहा कि जीव विज्ञान उनकी पसंदीदा विषय है। कहा कि बच्चों को जीव विज्ञान पढाने से बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ओैर अधिक मजबूत हो सकते है। कहा कि प्रत्येेक सप्ताह वह एक घण्टे बच्चों को पढायेेंगे।

    अपने तय कार्यक्रम के अनुसार डीएमडाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव प्रातः 9ः45 बजे अपने आवास से कुछ ही मीटर दूरी पर स्थित राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज, उत्तरकाशी में पहुंचे जहां कक्षा 12 ‘ब’ के कक्षा में प्रवेश कर वहां उपस्थित बच्चों को जीव विज्ञान विषय की वादन में वंशागति का आणविक आधार नामक पाठ को पढ़ाना प्रारंभ किया। जिसमें जिलाधिकारी ने बच्चों को डीएनए, आनुवंषिक पदार्थ की खोज, आरएनए, अनुलेखन, आनुवंशिक कूट, स्थानान्तरण, जीन अभिव्यक्ति का नियम, मानव जीनोम परियोजना एवं डीएनए फिंगर प्रिंट आदि बिन्दु पर प्रकाश डालते हुए पढ़ाया। उन्होने कक्षा को रोचक बनाने के लिए बच्चों से अक्रमिक रूप से प्रश्न, प्रति उत्तर भी पूछते रहे। जिससे उपस्थित बच्चे अग्रेसित होकर पढ़ाये जा रहे विषय सेे लाभान्वित होने के लिए उत्सुक दिखें।

    विद्यालय में छात्र आजाद नेगी , अजय कुमार, अजय मोहन, अंकित गुसांई मनीष सिह, राजन पंवार, रविन्द्र लाल आदि ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा हमारे कक्षा में आकर हमें पढाना यह अपने आप मे बडी बात है। हमारी कक्षा खुशनशीब है, जिलाधिकारी द्वारा पढाये जा रहे हर बिन्दु को हम याद रखेंगे।

    इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आर. कुशवाह, प्रधानाचार्य सी.एल.शाह, प्रवक्ता जीव विज्ञान प्रभाकर सहित अध्यापक एवं छात्र उपस्थित थे।