केवल 1580 रुपये में पूरा होगा दून से पिथौरागढ़ का सफर

0
733
उड़ान
FILE

(देहरादून) उत्तराखंड में राज्य के भीतर संचालित होने वाली पहली आंतरिक हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए पहली बार नौ सीटर विमान ने उड़ान भरी। रविवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से जौली ग्रांट पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कबीना मंत्री प्रकाश पंत, सतपाल महाराज, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने गृह मंत्री का स्वागत किया।

पहली बार व्यवसायिक तौर पर शुरू की गई इस हवाई सेवा में कबीना मंत्री प्रकाश पंत, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, अजय भट्ट, पुष्कर सिंह धामी जौली ग्रांट से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए। जौली ग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि 24 अक्टूबर से नियमित उड़ाने शुरू की जाएंगी।

शुरुआत में एक ही उड़ान रहेगी, रिस्पांस मिलने पर दो उड़ाने शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) के तहत यह पहली उड़ान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रही सस्ती उड़ान योजना के तहत इस उड़ान में प्रति व्यक्ति किराया 1580 रुपये रखा गया है। हवाई सेवा के उद्घाटन के पश्चात गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए देहरादून के लिए रवाना हुए।

पिथौरागढ-नैनी सैनी हवाई पट्टी से विमान सेवा प्रारंभ हुई। केंद्रीय कपड़ा राज्‍य मंत्री अजय टम्‍टा, उच्‍च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अजय भट्ट, सांसद नैनीताल भगत सिंह कोश्‍यारी, विधायक खटीमा पुष्‍कर धामी, विधायक विशन सिंह चुफाल ने विमान सेवा का शुभारंभ किया। नियमित उड़ान 24 अकूटूबर से प्रारंम्‍भ होगी।

नियमित उड़ान 24 अक्टूबर से होगी शुरू

सोमवार को देहरादनू से हैरीटेज एविएशन का विमान नैनी सैनी हवाई पट्टी पर उतरा। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अजय भट्ट, केंद्रीय राज्‍य मंत्री अजय टम्‍टा, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्‍यारी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पुष्‍कर सिंह धामी विमान से पहुंचे। पट्टी पर उनका जोरदार स्‍वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने बताया कि नैनी सैनी हवाई पट्टी से उड़ान योजना से सेवा प्रारंभ हो रही है। जिसमें राज्‍य और केंद्र सरकार द्वारा छूट दी गई है। पिथौरागढ से देहरादून का टिकट 1580 रुपये होगा। अब पिथौरागढ से देहरादून दूर नहीं रह चुका है मात्र 45 मिनट में पिथौरागढ से देहरादून पहुंचा जा सकेगा। इस मौके बताया कि यह  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीमांत की जनता को  दिया गया उपहार है। इस मौके पर डीएम सी रविशंकर, एयरपोर्ट डायरेक्‍टर एसके सिंह, एसडीएम एसके पांडेय सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।