बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समेन से लुटे 33 लाख रुपये

0
401
File Photo
(रुड़की) दिल्ली रोड स्थित एक पैट्रोल पम्प के सेल्समेन से सोमवार को दिन दहाड़े 33 लाख रुपये की लूट हो गई है। सेल्समेन पैट्रोल पम्प से बैंक में रुपये जमा कराने के लिए जा रहा था। दो बाइक सवार लूटेरो ने उसके आगे बाइक लगाईं और अचानक से सेल्समेन की आंख में लाल मिर्ची का पाउडर डाल दिया। जिससे सेल्समेन तड़प उठा और लूटेरे उसका 33 लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
दिल्ली रोड स्थित भाजपा नेता का एक पैट्रोल पम्प है। जिसका सेल्समैन अक्सर रुड़की में रुपया बैंक में जमा कराने आता है। अक्सर वो हाइवे से होकर रूड़की पहुंचता था लेकिन आज वो गंगनहर किनारे से रूड़की आ रहा था की रास्ते में ही दो बाइक सवारों ने उसकी बाइक के आगे आकर उसकी आंखों में मिर्च झोंक दी और 33 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
लूट की घटना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया पुलिस ने घेराबंदी कर लूटेरो को पकड़ने की कोशिश की लेकिन लूटेरे हाथ नहीं लग पाए। 33 लाख रुपये की लूट अभी तक की रूड़की क्षेत्र की सबसे बड़ी लूट मानी जा रही है। इससे पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीएसएम तिराहे पर स्थित एटीएम में कैश डालने आई वैन के कर्मचारियों से कुछ बदमाशों ने 25 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था।