महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘सुपर 30’  

0
366
मुंबई,  हाल ही में रिलीज हुई ऋतिक रोशन अभिनित फिल्म ‘सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर नित्य नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म के विषय को देखते हुए राज्य सरकारें भी इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहती हैं। कई राज्यों में सुपर 30 टैक्स फ्री हो चुकी है और अब महाराष्ट्र सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया है। बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और नई दिल्ली में फिल्म पहले ही टैक्स फ्री घोषित की जा चुकी है।
फिल्म की टिकट पर राज्य सरकार वस्तु एवं सेवा कर कानून के मुताबिक कर वसूलती है लेकिन मंत्रिमंडल ने आगे फिल्म के टिकट पर कर न वसूलने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने कहा है कि फिल्म के जरिए दिया गया सकारात्मक संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसलिए फिल्म को वस्तु एवं सेवाकर में छूट देने का फैसला किया गया है।
विकास बहल निर्देशित ‘सुपर 30’ बिहार राज्य के पटना में रहने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है जो ‘सुपर 30’ नाम से कोचिंग क्लास चलाते हैं। इस कोचिंग क्लास में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। फिल्म में ऋतिक रोशन के अभिनय की खूब सराहना हो रही है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, नंदीश संधू और पंकज त्रिपाठी ने मुख्य किरदार निभाये हैं। आनंद कुमार के किरदार के लिए रितिक ने काफी मेहनत की है। उन्होंने बिहारी लहजा सीखा ताकि कैरेक्टर में खुद को ढाल सकें। फिल्म 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।
ऋतिक रोशन के अपकमिंग वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म वॉर में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। टाइगर श्रॉफ भी अब तक कई जबरदस्त एक्शन फिल्मों में काम कर चुके हैं और ऋतिक भी कई एक्शन फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों को एक साथ पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प अनुभव होगा।