चोटियों पर हिमपात से बढ़ी ठंड, तीन हाईवे समेत 68 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध

0
590

देहरादून, सूबे में मौसम के बदले मिजाज से एक बार फिर समूचा प्रदेश ठंड की चपेट में है। बर्फबारी से चोटियां सफेद चादर ओढ़ ली है। शुक्रवार सुबह मसूरी में बर्फबारी तो आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। दून में दोपहर बाद बारिश के साथ ओले पड़े जिससे गलन बढ़ गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में तीन हाईवे सहित 68 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है। चमोली जिले में 28 गांव में विद्युत आपूर्ति ठप है।

बीते सोमवार से प्रदेश में मौसम के कई रंग देखने को मिले। कहीं बारिश तो कहीं जमकर बर्फबारी हुई इस बीच गुरूवार को एक दिन कुछ क्षेत्रों में अच्छी धूप रही। लेकिन एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किले बाढ़ा दी। रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुण्ड में बर्फवारी से विद्युत व्यवस्था बाधित है। विद्युत बहाली के लिए कार्य किया जा रहा है। तीन ग्रामीण मोटर मार्ग बर्फवारी के कारण अवरुद्ध हैं। उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री राषराजमार्ग (एनएच 108) सुखीटाॅप से गंगोत्री तक बर्फवारी के कारण यातायात के लिए लगतार अवरुद्ध पड़ा है। वहीं (एनएच 94) राड़ीटाॅप से यमुनोत्री धाम तक अवरुद्ध है। हर्षिल, यमुनोत्री, गंगोत्री व ऊॅचाई वालें स्थानों में शुक्रवार शाम तक बर्फवारी जारी रही। हर्षिल गंगोत्री, यमुनोत्री एवं गंगनानी के क्षेत्रों के बर्फवारी के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित है। विद्युत बहाली के लिए कार्य किया जा रहा है। 24 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं। पिथौरागढ़ में ​02 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। तहसील मुनस्यारी में बर्फवारी से विद्युत व्यवस्था बाधित है। बर्फवारी के कारण 02 पेयजल लाईन बाधित हुई है जिनको सुचारु करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

चमोली में बद्रीनाथ, गैरसैण, जोशीमठ एवं ऊंचे स्थानों में बर्फवारी का क्रम जारी है। तहसील जोशीमठ में 18 गांवों, तहसील घाट में 7 एवं पोखरी के 3 गावों में बर्फवारी के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 58) बर्फवारी के कारण यातायात अवरूद्ध है, जिसे खोलने की कार्यवाई की जा रही है। जनपद में 6 ग्रामीण मोटर मार्ग बर्फवारी के कारण अवरूद्ध हैं। देहरादून में शाम चार बजे ओले के साथ बारिश हुई। जनपद में 18 ग्रामीण मोटर मार्ग बर्फवारी के कारण अवरुद्ध हैं।

टिहरी में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग बर्फवारी के कारण अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है। चम्बा थत्युर एवं धनौल्टी के क्षेत्रान्तर्गत में बर्फवारी से विद्युत व्यवस्था बाधित हैं। तहसील देवप्रयाग के अंतर्गत ग्राम जंगलीधार में बर्फवारी के कारण पेयजल लाईन बाधित हुई है, जिसे सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है। पौड़ी जिले में 11 ग्रामीण मोटर मार्ग बर्फवारी के कारण अवरूद्ध है। अल्मोड़ा में हल्की वर्षा हो हुई। अन्य जिलों में स्थित सामन्य है। बारिश और बर्फबारी से सूबे ठंड बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।