सितारगंज सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बनीं

0
770

ऊधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज सीट पूर्व मुख्यमंत्री और बागी विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा के चुनाव लड़ने से बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गयी है। वहीँ कांग्रेस ने भी बहुगुणा परिवार को हराने के लिये अपनी पूरी ताकत झोक दी है। इसलिए बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक का रुख सितारगंज हो गया है। जहां एक तरफ बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सितारगंज में सौरभ बहुगुणा के लिए एक जनसभा को संबोधित किया और मीडिया से वार्ता करते हुए निशंक ने कहा की रावत सरकार में अपराध का ग्राफ बड़ा है । भारतीय अपराध अनुसन्धान ब्यूरो के अनुसार उत्तराखंड में 59 प्रतिशत बच्चों – महिलाओं और एस सी – एस टी के प्रति अपराध बढ़ा है। कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड को अपराध नगरी बना दिया है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि ये राजनीति की विडंबना ही कही जायेगी कि कुछ समय पहले तक जिस मुख्यमंत्री को बीजेपी भ्रष्टाचार का पर्याय बता रही थी आज उन्हीं के सुपुत्र को जीत दिलाने के लिये खुद बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री और शीर्ष नेता ऐड़ी चोटी का दम लगाये हुए हैं।

जहां एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी सितारगंज में अपनी अपनी होड़ में लगे है वहीं बसपा सुप्रीमों मायावती को भी इस सीट से उम्मीदें हैं।बीते दिनों मायावती को 2 बड़ी जनसभाओं में से एक जनसभा सितारगंज में भी थी।इस बार सितारगंज कि जनता किसका दामन पकड़ती है और किसको दरकिनार करती है,यह देखना रोमांचक होगा।