ऑल वेदर रोड से प्रभावित व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

0
452
road
गोपेश्वर, ऑल वेदर रोड कटिंग से प्रभावित जिले के पीपलकोटी क्षेत्र के व्यापारियों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रभावित व्यापारियों के सामान का आकलन कर उन्हें उचित मुआवजा व नगर पंचायत की दुकानें आंवटित किये जाने की मांग की है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, सांसद आदि को ज्ञापन भी भेजा है।
ऑल वेदर रोड से प्रभावित  व्यापारियों का कहना है कि ऑल वेदर रोड कटिंग में उनकी दुकानें भी प्रभावित हो रही हैं। जिन भवनों पर उनकी दुकानें हैं, उनके स्वामियों को तो मुआवजा दिया जा रहा है। लेकिन व्यापारी को कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, जबकि सबसे ज्यादा इस कटिंग से व्यापारी प्रभावित है। जिससे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने यात्राकाल के लिए जो सामान कर्जा लेकर दुकानों में भरा है उस कर्जे की अदायगी भी ऐसी दशा में होना संभव नहीं है। ऐसे में व्यापारी क्या करे इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए।
इस मौके पर चार धाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल शाह, शंकर सिंह, बद्रीश लाल, सुनील, चंदन पंवार, शरद गैरोला, अनूप सेमवाल आदि मौजूद थे।