शुरु हुई नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग

0
535

मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है, फिल्म का पहला शेड्यूल 28 जनवरी को अहमदाबाद में शुरु हुआ।मिली जानकारी के अनुसार, ये शेड्यूल दस दिनों का होगा।

अहमदाबाद के अलावा गुजरात राज्य के कई हिस्सों में इस शेड्यूल में शूटिंग होगी। गुजरात के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी फिल्म की शूटिंग होगी। माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मार्च अंत तक पूरी कर ली जाएगी और इसे आगामी संसदीय चुनावों के वक्त ही रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में विवेक ओबेराय नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। विवेक के पिता और काफी लंबे समय से भाजपा में जुड़े रहे उनके पिता सुरेश ओबेराय इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह के साथ साझेदारी में कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान ओमांग कुमार संभाल रहे हैं, जो इससे पहले मैरी काम और सर्बजीत पर बायोग्राफी वाली फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म को हिंदी के अलावा १४ अलग अलग प्रांतीय भाषाओं में भी बनाया जा रहा है।

हाल ही में मुंबई में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस फिल्म के अधिकारिक पोस्टर को विधिवत लांच किया था। इस फिल्म के अलावा आने वाले चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी पर दो और फिल्में रिलीज होने की संभावनाए हैं। इनमें से एक फिल्म गुजराती भाषा में है, जिसका शीर्षक नमो सौने गमो है। इस फिल्म का निर्देशन के अमर सोलंकी ने किया है। ये फिल्म लंबे समय तक सेंसर में फंसी रहने की वजह से रिलीज नहीं हुई थी। इस फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

इस फिल्म में गुजराती अभिनेता ललितभाई देवरिया ने नरेंद्र मोदी का चरित्र निभाया है। इस वक्त संसद में अहमदाबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले अभिनेता परेश रावल को नरेंद्र मोदी की भूमिका में कास्ट करने की चर्चा काफी दिनों से चल रही है। परेश रावल ने कहा है कि ये फिल्म जल्दी ही शुरु होगी।