साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट

0
515
नई दिल्‍ली,  साल-2019 के आखिरी दिन मंगलवार को वैश्विक बाजार में आई गिरावट की वजह से घरेलू शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुला। बॉम्‍बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का संवेदी सूचकाकं सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ 41,457 अंकों पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 32 अंकों की गिरावट के साथ 12,222 अंकों पर खुला। सुबह 10.33 बजे सेंसेक्स 157.14 अंकों की गिरावट के साथ 41,400.86 अंकों पर कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 41.85 अंकों की गिरावट के साथ 12,214.00 अंकों पर कारोबार कर रहा है।