3 लाशों के मौत की गुत्थी सुलझी, टेलर की चिट से पुलिस को मिली मदद

0
728

ऋषिकेश, स्वर्गाश्रम गीता भवन घाट पर मिले तीनों शवों की आगरा पुलिस में शिनाख्त कर ली है ।थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि, “तीनों ही लोग गली नंबर 5, जागेश्वर नगर नगला पदी, न्यू आगरा के रहने वाले हैं। मृतकों में लखन लाल वर्मा उम्र 55 वर्ष,पुत्र दीपक वर्मा उम्र 35 वर्ष और दीपक वर्मा का भतीजा हर्ष 12 वर्ष पुत्र स्व सुमित वर्मा है।” पुलिस ने बताया कि लखन लाल वर्मा पेशे से सोने चांदी के जेवर के कारीगर हैं ।लखन लाल वर्मा की पत्नी देवी वर्मा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लखनलाल वर्मा के पुत्र हर्ष के पिता सुमित वर्मा की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। उन्होंने भी विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद हर्ष की मां ने किसी और से विवाह कर लिया।

हर्ष अपने दादा पर ही निर्भर था। घर के हालात से परेशान होकर इन लोगों ने आत्महत्या की। तीनों ने आत्महत्या किस तरह से की इस बात का खुलासा भी नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक आगरा से पुलिस और मृतकों के परिजन शनिवार तक यहां पहुंच जाएंगे।

टेलर के स्टिकर से हुई शिनाख्त
गीता भवन घाट पर मृत मिले घर के मुखिया की कमीज में मुकेश टेलर का स्टिकर लगा था। मगर इस टेलर से पुलिस को कोई मदद नहीं मिल पाई ।न्यू आगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुज राणा ने लक्ष्मण झूला पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने यहां से बच्चे की कमीज में लगे राहुल टेलर के स्टिकर को भेजा। थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला ने बताया कि, “आगरा पुलिस ने राहुल टेलर को ढूंढ निकाला। उक्त टेलर ने अपनी रसीद बुक देखने के बाद यह जानकारी दी कि यह कमीज उसने हर्ष के लिए सीली थी ।टेलर के जरिए पुलिस मृतकों की पहचान कर पाई ।” पुलिस ने बताया कि लखनलाल वर्मा की पत्नी बेबी वर्मा भी मानसिक रुप से बीमार है, जिस कारण पूरा परिवार तनाव ग्रस्त था ।पुलिस ने बताया कि लखनलाल वर्मा और उसके पुत्र दीपक वर्मा ने घर से ही आत्महत्या का विचार बना कर यात्रा के बहाने घर से रवानगी की थी। यह लोग अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ आए थे।

किसी भी मृतक के पास उनके परिचय संबंधी आईडी न मिलने के पीछे लक्ष्मण झूला पुलिस का कहना है कि दीपक वर्मा के नाम से माता वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड जम्मू में रजिस्ट्रेशन की पर्ची काटी गई थी। संभवता दीपक की आईडी पर ही रसीद काटी गई, यह आईडी संभवतया दीपक द्वारा नष्ट कर दी गई।