ऋषिकेश में शारदीय नवरात्रों की रौनक

0
619
फोटोः कृष्णा रावत

उत्तराखंड माँ गौरी का मायका और ससुराल दोनों है यहाँ नवरात्रों की पूजा विशेष महत्त्व है। नवरात्री के मौके पर तीर्थनगरी ऋषीकेश में भी हर मंदिर और घरो में पूजा की तैयारी की जा रही है और हर तरफ नवरात्रों की धूम है, साथ ही शक्ति के इस रूप को पूजने के लिए विदेशियों में भी बड़ी रूचि देखि जा रही है।

आज से पूरे देश में नौ दिनों तक माँ दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा अर्चना की जायेगी, शारदीय नवरात्रियों का हिन्दू धर्म में विशेष् महत्व होता है। लोग बड़ी धूम धाम से घर में घाट स्थापना, जौ बौते है, कहा जाता है कि इन नौ दिनों में माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से सुख-शांति का फल मिलता है।

तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी शारदीय नवरात्रि की रौनक साफ़ देखने को मिल रही है, यहाँ बाजारों से लेकर मंदिरों तक, माँ की पूजा अर्चना के लिए चुनरी, श्रंगार का समान सजाया हुआ है, दूर दूर से श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे है और माँ दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा कर रहे है। साथ ही साथ ऋषिकेश के तमाम मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

नवरात्र के आते ही मंदी में चल रहे व्यापारियों के चहरे भी खुश नजर आ रहे है, माना जाता है कि नवरात्री के साथ ही आज से सारे धार्मिक सुभ कार्य शुरू हो जाते है, नवरात्री की रौनक सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमानों को भी काफी भा रही है। अमेरिका से ऋषिकेश पहुंची नटालिया का कहना है की उन्हें यहाँ का शांत वातावरण काफी पसंद आता है और त्यौहार के समय में यहाँ की रौनक देखने लायक होती है।

नवरात्री पर्व पुरे देश में बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाता है, चाहे बच्चे हो या बूढ़े हर कोई इस पर्व में दुर्गा माता की आराधना में खो जाता है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर हर तरफ रौनक और उत्सुकता देखि जा रही है।