एनएसयूआई: प्रदेश अध्यक्ष पद कब्जाने के लिए जोड़तोड़ शुरू

0
1056

(देहरादून) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन नई प्रदेश कार्यकारिणी का फैसला 24 जनवरी को हो जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी समेत विभिन्न जनपदों के अध्यक्ष के लिए अलग-अलग स्थानों पर 21 से 23 जनवरी तक वोटिंग होगी। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए कुछ छह नेताआें के बीच मुकाबला होगा। वहीं देहरादून जिलाध्यक्ष पद के लिए चार छात्र नेता मैदान में हैं।

एनएसयूआई के सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया की अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। नामांकन प्रक्रिया निपटने के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दीपक वर्मा, मोहन भंडारी, नीमा कोठारी, सचिन जलाल, स्वाती नेगी व उमा शंकर के बीच मुकाबला होगा। वहीं, महासचिव के लिए आठ छात्र मैदान में हैं जिसमें दीपक तिवारी, डिम्पल शैली, गौरव शर्मा, गोपाल मोहन भट्ट, नवीन मिश्रा, नितिन चंदीला, सौरभ सिंह तडिय़ाल व सन्नी शामिल हैं, जबकि प्रदेश सचिव के लिए करीब 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रतिनिधि के लिए अब्दुल रहमान, गोविन्द सिंह दसौनी, कमला शर्मा, प्रदीप बिष्ट व रविकान्त मलिक के बीच मुकाबला होगा। चुनाव में प्रदेश के करीब 6500 प्रतिनिधि प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए प्रदेश में छह केन्द्र बनाये गये हैं। 21 जनवरी को श्रीनगर केन्द्र में पौड़ी, चमोली व रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ केन्द्र में चम्पावत व पिथौरागढ़ के प्रतिनिधि मतदान करेंगे। 22 जनवरी को हरिद्वार व अल्मोड़ा में मतदान होगा। अल्मोड़ा में बागेश्वर व अल्मोड़ा के छात्रों के वोट पड़ेंगे। मतदान के अंतिम चरण में 23 जनवरी को देहरादून व हल्द्वानी में वोटिंग होगी। पीसीसी मुख्यालय में देहरादून, टिहरी व उत्तरकाशी एवं हल्द्वानी में नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जनपद के प्रतिनिधि मतदान करेंगे। वोटों की गिनती का काम 24 जनवरी को होगा। कुलमिला कर जनवरी में एनएसयूआई के नई प्रदेश कार्यकारिणी अस्तित्व में आ जाएगी। फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने मतदाता प्रतिनिधियों को अपने पाले में लाने के लिए जोड़-तोड़ में जुटे हैं। चुनाव में देहरादून व हरिद्वार के वोट निर्णायक साबित होंगे। कारण सर्वाधिक प्रतिनिधि इन्हीं दोनों जनपदो के है।

देहरादून जिलाध्यक्ष के लिए चार प्रत्याशी मैदान में 

एनएसयूआई में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ जिलाध्यक्षों का चुनाव में भी प्रत्यक्ष मतदान के जरिये होगा। देहरादून में जिलाध्यक्ष पद के लिए कुछ चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं जिसमें अक्षित रावत, नित्यानंद कोठियाल, संदीप सिंह व सौरभ ममगाई हैं। महासचिव पद के लिए अभिषेक डोबरियाल, अमित कुमार, कंचन चंदीला, राहुल जग्गी, ऋषभ कुमार व रोहन कुमार मैदान में हैं, जबकि जिला सचिव के लिए अक्षय यादव, काजल नेगी, कलम सिंह, नरेन्द्र सिंह, राहुल सिंह व विजय सिंह के बीच मुकाबला होना है। इसके अलावा अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष के लिए कृष्णा सिंह व पवन सिंह मेहरा, चमोली जिलाध्यक्ष के लिए संदीप नेगी व सूरज सिंह, नैनीताल जिलाध्यक्ष पद पर अजय शर्मा, अर्नव काम्बोज, कृतिका वशिष्ठ व विशाल सिंह के बीच मुकाबला है। टिहरी में हरिआेम भट्ट, संदीप कमार व विपिन सिंह रावत, पौड़ी में गौरव सागर व हिमांशु बहुखंडी, उत्तरकाशी में निकेन्द्र सिंह नेगी व शिवम कुडिय़ाल एवं ऊधम सिंह नगर में दीपक चांद व राहुल गंभीर के बीच जिलाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला होगा। वहीं बागेश्वर में जिलाध्यक्ष पद के लिए गोकुल सिंह परमार, हरिद्वार जिलाध्यक्ष के लिए सचिन कुमार का नामांकन हुआ है। इसके चलते दोनों का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। जनपदों में जिलाध्यक्ष के साथ-साथ महासचिव व सचिव के लिए भी वोट डाला जाएगा।