गहने चोरी कर बेचने वालों को दून पुलिस ने पकड़ा

0
671

संजीव घिल्डियाल निवासी भागीरथीपुरम राजपुर ने थाना हाजा पर आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा दिन के समय जब वह घर पर नही थे ग्रील उखाड़कर गहने आदि चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 19/17 धारा 380/454 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, 21 जुलाई को किशवर शेख निवासी धोरण खास थाना राजपुर ने भी थाना हाजा पर आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा दिन के समय जब वह अपने होटल पर काम करने मसूरी गई थी तब अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की तोड़कर गहने आदि चोरी कर लिये हैं। वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 88/17 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उपरोक्त घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुयेवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर महोदय, ASP सदर महोदय व क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी राजपुर व SOG प्रभारी के नेतृत्व में उपरोक्त घटनाओं के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया । टीम द्वारा अज्ञात अभि0 गणो की तलाश उनके दिन के समय अपराध करने के तरीके व संदिग्धों की विडियो फुटेज के आधार पर की गई।

culprits

इस पर शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर राजपुर पुलिस व SOG टीम द्वारा थाना कैन्ट क्षेत्र में राजा ज्वैलर्स के पास से दो अभियुक्त गण व ज्वेलर्स को चोरी के गहने बेचते व खरीदते गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से उपरोक्त पुलिस टीमों द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वह दिन के समय कबाड़ बिनने का काम करते हैं व बन्द घरों को चिन्हित करके मौका पाकर उनमें ग्रील या खिड़कियां तोड़ के चोरी करते हैं, और चोरी के गहने गोविन्द गढ़ थाना कैन्ट स्थित राजा ज्वैलर्स के मालिक राजा साह को बेचते हैं। अभियुक्त गणों ने पूछताछ कर बताया कि उनके दो साथी बजरंगी व ननटून भी उनके साथ मिलकर बन्द घरों में चोरी करते हैं वह अभी धोकाधड़ी खास थाना राजपुर में चोरी के बाद से बिहार भाग गये हैं। अभि0 गणो ने पूछताछ पर बताया कि माह मई 2017 में खुड़बुड़ा मौहल्ले में श्री दृगपाल सिंह पुत्र बिशन सिंह के घर पर दिन में हुई चोरी को करना भी स्वीकार किया है।

अभियुक्त मोनू ने पूछने पर बताया कि उसने और बंजरगीं व ननटून ने मिलकर वर्ष 2016 में हिंमाचल प्रदेश के शिमला में बन्द घर से 21 लाख रुपये चोरी किये थे जिसमें मोनू उपरोक्त जेल जा चुका है और बंजरगीं व ननटून अभी तक फरार हैं। अभियुक्त लक्ष्मण साहनी उर्फ पकोड़ी ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2014 में थाना कैन्ट से तार चोरी में व वर्ष 2015 में डोईवाला से बन्द घर की चोरी में जेल जा चुका है। थाना राजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों के अन्य पूर्व आपराधिक इतिहास व अन्य घटनाओं में संलिप्ता की जांच की जा रही है। अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।