गंगा स्वच्छता को लेकर पत्रकार का अनशन शुरू

0
771

हरिद्वार। गंगा की स्वच्छता के लिए फोटो जर्नलिस्ट रामेश्वर गौड़ ने सोमवार से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन तप व अनशन शुरू कर दिया है। गंगा रक्षा के लिए शुरू किए गए इस कार्य के लिए गौड़ ने सभी से सहयोग की अपील की है।
गंगा स्वच्छता देश में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, तीर्थनगरी हरिद्वार में लाख कोशिशों के बाद भी गंगा की स्थिति दयनीय है। पूर्व में भी गौड़ रक्षा के लिए हरकी पैड़ी पर अनशन करने के साथ जनजागरुकता अभियान भी चला चुके हैं। विगत माह गंगा में गिर रहे नालों पर प्रशासन को चेताने के बाद प्रशासन ने उनकी शिकायत का संज्ञान लिया था और मौके पर जाकर मुआयना करने के साथ एसडीएम ने गंगा में गिर रहे नालों की तत्काल टेपिंग के आदेश अधिकारियों को दिए थे। बावजूद इसके गंगा में गंदे नालों का गिरना जारी है।
गंगा की स्वच्छता व रक्षा के लिए रामेश्वर गौड़ ने सोमवार से अनिश्चितकालीन तप व अनशन शुरू कर दिया है। गौड़ का कहना है कि जब तक गंगा रक्षा व गंगा में गिर रहे नालों पर रोक नहीं लगाई जाती तब तक उनका यह अनशन जारी रहेगा।