कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

0
646

हरिद्वार, तीर्थनगरी हरिद्वार चारों ओर भगवा रंग में रंगी नजर आ रही है। हर ओर बम बम भोले के जयकारे गुजायमान हैं। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाट कांवड़ यात्रियों से भरे हैं। इसी बीच प्रदेश सरकार की ओर से रविवार को कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।

जिले के प्रभारी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल और तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने हरकी पैड़ी और आसपास घाट पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान कई कांवड़ यात्रियों ने अपने मोबाइल फोन से इन तस्वीरों को कैद किया। स्थानीय लोगों ने छतों पर चढ़कर इस नजारे का आनंद लिया।

उल्लेखनीय है कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कांवड़ यात्रा से पहले सीसीआर में कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों की बैठक में कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की घोषणा की थी।

हालांकि पहले यह कार्यक्रम 30 जुलाई को निर्धारित किया गया था, किन्तु 30 जुलाई को जलाभिषेक का दिन होने के कारण इस निर्णय को बदलकर 28 और 29 जुलाई किया गया। इस कारण हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। मेरठ के कांवड़िये योगेश ने बताया कि सरकार ने कांवड़ियों का स्वागत कर अच्छी पहल की है।