मुरारी बापू ने परमार्थ निकेतन पहुंचकर स्वामी चिदानंद मुनि से की भेट

0
1076

ऋषिकेश, विश्व विख्यात सन्त  मोरारी बापू  परमार्थ निकेतन पहुँचे। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इन्टरफेथ वाश एलायंस (जीवा) के संस्थापक-अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती की अगुवाई में आश्रम के सेवकों, आचार्यों तथा ऋषिकुमारों ने मोरारी बापू का दिव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती और पूज्य मोरारी बापू  ने अध्यात्म, सामाजिक, समरसता, सद्भाव, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही स्वामी ने मोरारी बापू जी को किशनगंज, बिहार में सम्पन्न हुये एकता, समरसता और सद्भाव कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी समाज में एकता और समरसता बनायें रखने के लिये उनसे सहयोग की भी प्रार्थना की। गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर भी विशेष चर्चा हुई।

मोरारी बापू ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों और परम तपस्वियों के क्षेत्र स्वर्गाश्रम से चलाए जा रहे क्रियाकलापों की सराहना की। हर दम क्रियाशील रहने वाले स्वामी के लिये मंगल कामना की। स्वामी ने उन्हे पुनः ऋषिकेश, रामकथा में आने का निमंत्रण दिया। साथ ही 2019 में प्रयागराज में होने वाले पवित्र महाकुम्भ के अवसर पर होने वाले पर्यावरण हितैषी जन जागरण अभियान एवं कार्यक्रम में उपस्थिति एवं आशीर्वाद हेतु उन्हें आमंत्रण दिया।

स्वामी ने बापूजी से गंगा, यमुना, गोमती सहित विभिन्न नदियों की स्वच्छता के अभियान में भी सक्रिय साथ देने का आह्वान किया।