मौसम अलर्टः एक बार फिर बदल सकता है उत्तराखंड में मौसम का मिजाज

0
676
उत्तराखंड
File Photo

तीन दिन बारिश और ओलावृष्टि के बाद उत्तराखंड में पारा कुछ बढ़ा था। लेकिन मौसम विभाग की माने तो अभी राज्य में मौैसम दोबारा करवट ले सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “मंगल और बुधवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊंधमसिंह नगर जिलों में आंधी के आसार बन रहे हैं। इस दौरान 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।”

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही तेज हवा चलने की भी आशंका है। रविवार को पहाड़ और मैदानों में सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करने लगी। रुद्रप्रयाग में अधिकतम तापमान 33 तो गोपेश्वर में 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं उत्तरकाशी में यह 31 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, हरिद्वार और रुड़की में भी तापमान क्रमश: 37 और 38 डिग्री सेल्सियस रहा।

सरकार और प्रशासन ने भी मौसम के तेवरों से निपटने के लिये तैयारियां कर ली हैं। देहरादून से सभी जिलाधिकारियों और अन्य अफसरों को जारी आदेशों के अनुसार:

  • पहाड़ी इलाकों में शाम 8 बजे के बाद और सुबह 5 बजे से पहले आपातकालीन वाहनों के अलावा किसी भी अन्य वाहन के चलने पर पूर्ण रोक रहेगी।
  • असामान्य बारिश की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
  • आपदा प्रबंधन के लिये नामित सभी अधिकारी ही अलर्ट पर रहेंगे
  • एन एच, पीडब्लूडी, एडीबी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की सूरत में उसे तुरंत खोला जायेगा।
  • सभी ग्राम विकास अधिकारी, रजस्व अधिकारी आदि अपने अपने क्षेत्रों में रहेंगे
  • इस समय किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का मोबाइल बंद नहीं होगा

उम्मीद यही की जा रही है कि इस बार मौसम के बदले मिजाज लोगों को गर्मी से राहत दिलायेंगे और उनके लिये परेशानी का सबब नहीं बनेंगे।