प्रमुख सचिव ने किया सहकारिता समूह का निरीक्षण

0
751

गोपेश्वर,प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने शनिवार को विकास खंड कर्णप्रयाग के सोनला गांव में स्वायत्त सहकारिता के माध्यम से संचालित डेयरी व्यवसाय, सामुदायिक सुविधा केंद्र एवं टाटा टी उद्यमों का निरीक्षण किया।

महिलाओं से बातचीत करते हुए पंवार ने कहा कि महिलायें स्वयं सहायता समूहों, ग्रामस्तरीय संगठनों एवं स्वायत्त सहकारिता के मााध्यम से स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्यमों का संचालन कर आजिविका के स्तर में वृद्धि कर रही हैं। उन्होंने एकता स्वायत्त सहकारिता के माध्यम से संचालित डेयरी व्यवसाय की सराहना करते हुए कहा कि इस व्यवसाय से महिलाओं को सीधे आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन का लाभ ग्रामीण महिलाओं को शीघ्र मिलना चाहिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कर्णप्रयाग एमपी भट्ट, केएस सजवाण, दिवाकर जोशी, उमाशंकर बिष्ट, ग्राम एकता स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष कल्पना जोशी आदि मौजूद रहे।