गुलदार की धमक से खौफजदा ग्रामीण, वन विभाग से लगाई गुहार

0
985
हरिद्वार, जनपद के रुड़की नगर में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है। गर्मी चलते जंगली जानवर भी पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। जिसके चलते रुड़की के नन्हेड़ा में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीणों के खेतों और जंगल में गुलदार के देखे जाने के बाद से लोग दहशत में है। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को देने के बाद से विभाग लगातार गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रहा है। लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है।
रुड़की के ग्राम नन्हेड़ा में पिछले 15 दिनों से लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है। जिसके चलते ग्रामीण सहमे हुए है। वहीं अब वनविभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए प्रशासन से पिंजरे की मांग की है। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को हिदायत बरतने की सलाह दी है। वनविभाग के रेंजर आन सिंह ने बताया कि गुलदार के पंजों की निशान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुलदार व्यस्क है। साथ ही ग्रामीणों को टोली बनाकर खेतों में काम करने की हिदायत दी गई है। गुलदार को पकड़ने के लिए जल्द ही गांव में पिंजरा लगाया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल रुड़की के घाड़ क्षेत्र में गुलदार का आतंक रहा था। आदमखोर गुलदार ने कई लोगों को अपना निवाला बनाया था। पिछली घटनाओं को देखते हुए वनविभाग सतर्क है और लगातार गुलदार को पकड़ने के प्रयास कर रहा है।