उत्तराखंड में 13 आईएएस और आठ पीसीएस सहित 23 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

    0
    202
    ई-गवर्नेस

    उत्तराखंड शासन में 13 आईएएस, आठ पीसीएस और एक आईआरएस सहित कुल 23 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। सूचना महानिदेशक से रणबीर सिंह चौहान को हटाकर बंशीधर तिवारी को उनके स्थान पर तैनात दी गई है। मनीष बिष्ट को उपजिलाधिकारी उधमसिंह नगर बनाया गया है।

    मंगलवार की रात शासन के सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्धन से अपर मुख्य सचिव राजस्व और शैलेश बगोली से सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का पद ले लिया गया है। दोनों के पास शेष दायित्व यथावत रहेंगे। इसके साथ ही बीवीआरसी पुरुषोतम को वर्तमान पद के साथ सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का प्रभार सौंपा गया है।

    सचिन कुर्वे को खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद के पद से हटाकर सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है। बृजेश कुमार संत के उपाध्यक्ष, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पद को जिलाधिकारी देहरादून सोनिका को दिया गया है। रणवीर सिंह चौहान के अपर सचिव, सूचना और महानिदेशक सूचना का पद बंशीधर तिवारी को वर्तमान दायित्व के साथ सौंपा गया। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे संवीन बंशल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन तथा परियोजना प्रबंधक बनाया गया है।

    कमेन्द्र सिंह को सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार से हटाकर अपर सचिव कार्मिक व सर्तकर्ता, समाज कल्याण, व आयुक्त, निशक्तजन और मेहरबान सिंह विष्ट से सचिव मानवाधिकार आयोग का दायित्व को बदलकर अपर सचिव खादय नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी दी गई है। आनंद श्रीवास्तव से परियोजना प्रबंधक को बदल कर शेष यथवत रखा गया है।

    पीसीएस अधिकारियों में गिरधारी सिंह को वर्तमान दायित्व को बदलकर सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। आईआरएस जितेन्द्र कुमार सोनकर से अपर सचिव आपदा प्रबंधनक हटा कर अपर सचिव युवा कल्याण खेल, निदेशक बनाया गया है। पीसीएस प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, अपर आयुक्त को को बदल दिया गया है। चन्द्र सिंह धर्मशक्तु से अपर सचिव समाज कल्याण,आयुक्त निशःक्तजन और मदन मोहन सेमवाल से अपर सचिव मुख्यमंत्री के बदला गया है। अरविन्द्र कुमार पाण्डेय को वर्तमान दायित्व के साथ सचिव मानवाधिकार की जिम्मेदारी दी गई है।

    देहरादून अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व कृष्ण कुमार मिश्रा से स्मार्ट सिटी का दायित्व बदल कर श्याम सिंह राणा को अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है। देहरादून अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवकुमार बरनवाल से अधिशासी निदेशक चीनी मिल को बदल दिया गया है। उपजिलाधिकारी मनीष विष्ट को चंपावत से हटाकर उपजिलाधिकारी उधमसिंह नगर और क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल तैनाती की गई है।