हाथियों की धमक से लोगों में खौफ, विभाग बेखबर

0
435
हरिद्वार, शहर में गजराज की धमक से फैली बार-बार देखने को मिल रही है। खड़खड़ी हिल बाईपास रोड पर गुरुवार की देर रात एक हाथी सड़क पर घूमता हुआ नजर आया। हाथी को सड़क पर घूमते देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
हरिद्वार के वन क्षेत्र से सटे शहरी इलाकों में अब हाथियों का आवागमन आम बात हो गई है। बीते दिनों हरिद्वार के सिडकुल, टिबड़ी रोड, जगजीतपुर सहित अन्य इलाकों में भी हाथियों को सड़क पर घूमते देखा गया है। हालांकि वन विभाग लगातार हाथियों को शहरी इलाके में घुसने से रोकने के प्रयास करता रहा है, लेकिन विभाग के प्रयास असफल दिखाई पड़ रहे हैं।
बीती रात खड़खड़ी रोड पर जंगल से निकलकर हाथी सड़क पर आ गया, जिसके बाद यहां रह रहे लोगों में हाथी को देख अफरा तफरी का माहौल हो गया। हाथी को सड़क पर देख वन विभाग को सूचित किया गया लेकिन समय से न पहुंचने पर लोगों ने ही हाथी को जंगल की ओर भगा दिया। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं से आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई है। शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने में कतराते हैं।