पोस्टल बैलेट नहीं पहुंचने पर हरीश रावत ने उठाये सवाल

0
257
Harish rawat

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों तक पोस्टल बैलेट नहीं पहुंचने का मामला फिर उठाया है। रावत ने तीन दिनों में दूसरी बार ट्वीट कर यह भी कहा है कि यह मामला सीधे-सीधे उनके राजनीतिक भविष्य से जुड़ा हुआ है।

रावत ने इस पर शक जताया है कि आखिर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट पेपर क्यों नहीं पहुंचे हैं। रावत पहले ही यह कह चुके हैं कि एक-एक वोट कीमती है। इन बैलेट पेपर्स की संख्या एक हजार,068 है।

गौरतलब है कि पोस्टल बैलेट पर हरीश रावत की निगाहें टिकी हुई हैं। वह लगातार ट्वीट करते हुए इस सवाल को उठा रहे हैं कि आखिर सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों तक पोस्टल बैलेट क्यों नहीं पहुच रहे हैं। यही नहीं हरीश रावत ने पूर्व में एक वीडियो डालकर सेना के वोट पर भी सवाल उठाया था, जिसकी अभी जांच चल रही है। नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने भाजपा के मोहन बिष्ट उम्मीदवार हैं। कांग्रेस की बागी उम्मीदवार संध्या डालाकोटी और भाजपा के बागी उम्मीदवार पवन चौहान पर भी विश्लेषकों की नजरें टिकी हैं। ऐसे में हरीश रावत का ईवीएम से लेकर पोस्टल बैलेट तक पर सवाल उठाना मायने रखता है। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में 72 फीसदी मतदान हुआ है। इस क्षेत्र के लगभग 87 हजार वोट ईवीएम में कैद हैं। वहां से 13 प्रत्याशियों का भविष्य 10 मार्च को पता लगना है। कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जहां अपनी पार्टी को 48 सीटें मिलने का दावा कर रहे हैं, वहीं अपनी लालकुआं विधानसभा सीट पर अपने लिए एक-एक वोट बटोर कर अपनी स्थिति मजबूत रखना चाहते हैं।