क्रिकेट विश्व कप का जश्न मनाने के लिए गूगल ने बनाया खास डूडल

0
447
Cricket-World-CUp-2019-Googles-special-doodle-
Google Doodle

नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल ने आज से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का जश्न मनाने के लिए खास एनिमेटेड डूडल बनाया है। इस डूडल में गूगल को स्टंप और गेंद की मदद से लिखा गया है।

खास बात यह है कि डूडल पर  क्लिक करते ही  विश्व कप में होने वाले सभी मैच का टाइम-टेबल भी दिख जाता है। इसके अलावा गूगल ओपन करने पर तो यह सामान्य नजर आता है, लेकिन जैसे ही आप सर्च करते हैं तो डूडल का बैकग्राउंट ब्लैक हो जाता है और एक गेंदबाज गेंद फेकेंगा और बल्लेबाज गेंद को मारता है और फील्डर उसे कैच करता हुआ नजर आता है।

उल्लेखनीय है कि 29 मई को विश्व कप का उद्घाटन समारोह हुआ। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।