रुपये में मजबूती से सोना 232 रुपये लुढ़का

0
446
Gold and silver biscuits
नई दिल्ली,  रुपये में मजबूती की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 232 रुपये लुढ़कर 38,486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
सर्राफा बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना दिल्ली में 232 रुपये गिर गया। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट के कारण हुआ है। रुपये की मजबूती के कारण सोने के भाव पर अतिरिक्त दबाव रहा है। रुपया कारोबार के दौरान 15 पैसे मजबूत चल रहा था। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे की बढ़त में रहा।
चांदी में भी सात रुपये की मामूली नरमी रही और यह 45,189 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वैश्विक स्तर पर सोना और चांदी दोनों में मामूली तेजी रही। सोना 1,470 डॉलर प्रति औंस पर तथा चांदी 16.93 डॉलर प्रति औंस पर रही।