तो ऐसे आया चीन का सोना भारत में

0
720

डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) को हल्द्वानी में बड़ी सफलता मिली है। टीम ने काठगोदाम से एक युवक व युवती को पकड़ कर उनके पास से 12 किलो सोना बरामद किया। सोने की कीमत करीब चार करोड़ रुपये आंकी गई है। इसे चीन से तस्करी कर भारत लाया गया था।

चीन से सोने की तस्करी की शिकायतें मिलने के बाद डीआरआई टीम ने जाल बिछाया था। टीम ने काठगोदाम के पास एक कार में सवार युवक और युवती से पूछताछ की। कार की तलाशी में करीब 12 किलो सोना बरामद हुआ। सोमवार को दोनों से पूछताछ की गई।पता चला कि दोनों पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के रहने वाले हैं। वे चीन से सोना लाकर यहां बेचते हैं। शाम को दोनों को नैनीताल सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। काफी पूछने के बाद भी टीम ने कुछ नहीं बताया। यहां तक कि पकड़े गए लोगों के नाम भी नहीं बताए।

जीएसटी आयुक्तालय के हल्द्वानी संभाग के सहायक आयुक्त हर्ष पांडे ने बताया कि छापेमारी कर दो लोगों को सोने के साथ पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद डीआरआइ की टीम विस्तार से जानकारी देगी। हमारा विभाग टीम को सहयोग कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की केंद्रीय जीएसटी टीम द्वारा 12 किलो सोने के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कल हल्द्वानी क्षेत्र में दोनों को पकड़ा गया था। आरोपी युवक 23 वर्षीय नरेश रायपा पुत्र काशी सिंह  निवासी बूंदी धारचूला व महिला 45 वर्षीय लाबजोंग वांगमो निवासी मोतीनांग चिम्पू भूटान है। आज पूर्वाह्न 11 बजे उन्हें सीजेएम नंदन सिंह राणा की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के निर्देश दिए।