शादी मे शराब नही पिलाने पर किया सम्मानित…।

0
575

ऋषिकेश। ऋषिकेश से 90 किलोमीटर दुर गज्जा रोड पर नरकोट मखलोगी में शराब मुक्त शादी की पहल की गई। इस पहल पर शादी वाले परिवार को सम्मानित किया गया।
मैती संस्था द्वारा चलाए जा रहे शादी में शराब नही संस्कार परोसिये कार्यक्रम के तहत मंगल गीतों के साथ ढोल दमौं के साथ अपने बच्चो की शादी करें का संदेश दिया जा रहा है। इसी के तहत विकासखण्ड चम्बा पट्टी मखलोगी ग्राम तुंगोली निवासी एवं सिविल सोसायटी नकोट के अध्यक्ष बिक्रम सिंह रावत ने अपनी छोटी बेटी शुभ्रता की शादी मे काकटेल पार्टी नहीं कर समाज को नया सन्देश दिया। प्रगतिशील जन विकास संगठन टिहरी गढवाल गजा की इस पहल पर सामाजिक संस्था “मैती “ऋषिकेश और ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी ने सम्मान पत्र, पौधा और दूल्हा पक्ष के मेहमानों को पीठांई भेंट की। इस अवसर पर मैती संस्था की कुसुम जोशी ने महिलाओं को जागरूक किया। इस मौके पर रानीचौरी के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, प्रगतिशील जन विकास संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, सचिव राजबीर सिंह, कोषाध्यक्ष मान सिंह वरिष्ठ सदस्य दिलवर रावत, ललित सेमवाल, पत्रकार रघुभाई जडधारी, पूर्व मंत्री दिनेश धनै, क्षेत्र के वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं सिविल सोसायटी के संरक्षक सदस्यरी मोर सिंह धनोला, शिवस्वरूप उनियालजीआदि मौजूद थे।