चुनावी ड्यूटी करने वालों पर भी नोटबंदी की मार

0
794
विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को बूथों के लिए पोलिंग पार्टिया रवाना हो गयी है। पहली पोलिंग पार्टी चकराता के लिए रवाना की गयी है,रविवार को 23 पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाना था जब की निर्वाचन अधिकारियो ने 216 को  बुलाया। इसके अलावा रिज़र्व ड्यूटी में रहने वाले कर्मचारियों को भी बुला लिया गया। ऐसे में ऋषिकेश व विकासनगर से आये कर्मचारी आधीअधूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुचे और यहाँ पहुँचे के बाद उन्हें बताया गया कि उनकी ड्यूटी आज नही हैं।
ऐसे में एस डी एम चकराता प्रत्युष मिश्रा ने पोलिंग पार्टी को रवाना किया। वही विधानसभा चुनाव में नोटबंदी का असर प्रत्याशियों के खर्चे के बाद अब कर्मचारियों के खाने के खर्चे पर भी पड़ा है। कम कैश उपलब्ध होने के कारण इस बार कर्मचारियों को केवल 600 रु खाने के खर्चे के लिए दिए जा रहे हैं जबकि पिछले चुनाव में 900 रु कर्मचारियों को दिए थे
इसी तरह अन्य भत्तो में भी कटौती की गयी है हलाकि निर्वाचन अधिकारी ड्यूटी से लौटने के बाद बिल लगाने पर भुगतान की बात कर रहे हैं।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी पी एस रावत ने बताया कि प्रशासन की ओर से बैंको से करीब 75 लाख रु का  कैश जुटाया गया है। समान अनुपात में कर्मचारियों को खर्च उपलब्ध कराया गया है और कुछ अतिरिक्त खर्च होने पर उसके बिल आदि वह बाद में जमा कर सकते हैं। वहीं पुलिस कर्मियों के लिए धन की व्यवस्था नही हो पाई है। इसके चलते पुलिस कर्मियों को वाउचर उपलब्ध करा दिए गए है। ऐसे हालात मे कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग से कितना सहयोग मिल पाता है। ये देखना होगा अभी तक निर्वाचन आयोग ने मतदान के प्रति कोई भी कमी छोड़ी है लेकिन कर्मचारियों की हालत देख मतदान जैसे तैसे निपट जाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील मुख्यालय से पोलिंग पार्टिर्यो को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है। दूरस्थ क्षेत्र रानीखेत विधानसभा के 85, द्वाराहाट की 144 व सल्ट विधानसभा की 134 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। मंगलवार को अन्य 48 पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी।