इस बार रविवार को रक्षाबंधन, 11 घंटे तक शुभ मुहूर्त

0
820

जोधपुर, भारतीय हिंदू समाज का प्रमुख त्योहार और भाई बहन के रिश्ते का सबसे पवित्र बंधन रक्षाबंधन इस बार 26 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा। बाजारों में दुकानें सजनी शुरू हो गई है। इस बार मार्केट में कई नई वैराइटियों की राखी की देखने को मिल रही है। देश-प्रदेश व इसके भी बाहर रहने वालों भाइयों को रक्षा सूत्र भेजे जाने लगे है।

रविवार के दिन रक्षाबंधन पर होने से एक छुट्टी जरूर कम हो गई है लेकिन सेलिब्रेशन होगा। गत 2017 में सात अगस्त को रक्षाबंधन मनाया गया था उस दिन भी रविवार था। जिसके कारण राखी बंधवाने के लिए सिर्फ तीन घंटे में भी कुछ समय कम मिले थे। इस बार सूर्योदय के पूर्व ही भद्रा समाप्त हो जाएंगी। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है 26 तारीख को भाई बहन के लिए 11 घंटे से अधिक का समय मिलेगा। बहनों को राखी बांधने के लिए सुबह छह बजे से शाम के 5.15 बजे तक शुभ मुहूर्त है। मुहूर्त की अवधि 11 घंटे से अधिक है।