मतदान कर निशान दिखाने पर चिकित्सा में छूट

0
493

ऋषिकेश। ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने वर्ष 2019 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नई पहल करते हुए मतदान के बाद चिकित्सा में छूट देने की बात कही है।

ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने बताया कि, “उनकी एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि ऋषिकेश में देश के महापर्व मतदान के प्रति लोगों में जन जागरूकता अभियान बढ़ाने व मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए एक यह पहल किया गया जा रहा है, जो भी व्यक्ति मतदान के उपरांत अपनी ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाएगा। उसे आईएमए ऋषिकेश के समस्त डॉक्टर अपनी फीस का 25 प्रतिशत छूट और अल्ट्रॉसाउंड व सभी लैब टेस्ट्स में दस प्रतिशत की छूट देंगे।

यह छूट मतदान के ​तीन दिन ​बाद तक लागू रहेगी। बैठक में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. हरिओम प्रसाद सचिन यूएस खरोला, कोषाध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे।