बरसात से लक्ष्मण झूला, परमार्थ घाट पानी से लबालब

0
1101
प्रबंधन
FILE

ऋषिकेश। पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के कारण लक्ष्मण झूला ,परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के घाट गंगा के पानी से लबालब भर गए हैं। वहीं चंद्रभागा नदी में आए बरसाती पानी के कारण ढालवाला के निकट तटबंध टूट गया है। जिससे ढालवाला क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।भारी वर्षा होने के अलर्ट के चलते स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को सतर्क कर दिया है ।
गोहरी माफी में भी सुसवा नदी का जल स्तर यकायक बढ़ गया है। जिससे गौहरी माफी के ग्रामीणों का संकट एक बार फिर खतरे में है। इसी के साथ गंगा किनारे रहने वाले झुग्गी झोपड़ियों को प्रशासन ने तत्काल खाली करने के निर्देश जारी कर दिए है।
शुक्रवार की रात से पहाड़ों में लगातार वर्षा हो रही है जिसके कारण अलकनंदा, भागीरथी व गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को छूकर बह रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अभियंता विक्रमसिंह पाल का कहना है कि अगर पहाड़ों में लगातार वर्षा होती रही तो गंगा का जलस्तर और अधिक बढ़ जाएगा।