कोरोना वायरस को लेकर जिलों के स्वास्थ्य विभाग सतर्क

0
450
file pic
कोरोना वायरस को लेकर चमोली स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसके लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर और कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय में अलग से वार्ड भी तैयार कर लिये गये हैं जहां पर 22 बेड रिजर्व किये गये हैं। हालांकि चमोली जिले में कोरोना वायरस का कोई भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। इसके  लिए जागरुकता और सर्तकता बरतनी शुरू कर दी है।
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली डाॅ. केके सिंह ने बताया कि चीन में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर यहां सर्तकता बरतनी शुरू कर दी गई है। कहा कि चमोली जिले में तो चीन सीमा सील है लेकिन नेपाल से इस ओर आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है। इसलिए सर्तकता और जागरुकता जरूरी है। बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए चमोली जिले के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर और उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में वार्ड बनाये गये हैं जहां पर 22 मरीजों के रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही दवा भी पूरी मात्रा में इन स्थानों पर उपलब्ध करवायी गई है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। इससे बचाव करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से भी जागरूक रहने की अपील की है।
कैसे करें बचाव
शिष्टाचार में हाथ न मिलायें, गले न लगें, अन्य संपर्क बढ़ाने वाले कार्य न करें, बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाई ना लें, अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।
क्या करें
खांसते अथवा छिंकते समय मुंह एवं नाक को रूमाल से ढकें। नाक, कान, मुंह को छूने से पहले एवं बाद में अपने हाथों से साबुन और साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें। खाना खाने से पहले हाथ साबुन से धोकर साफ कर लें। अधिक मात्रा में तरल एवं पौष्टिक आहार का सेवन करने से बचें।
कोरोना वायरस के लक्षण
बुखार आना, खांसी, जुखाम, गले में खरास, गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया होना।