डेंगू का डंकः सरकारी ऑफिसों और आवासों में मिला डेंगू का लार्वा

0
416

(देहरादून) डेंगू के मच्छर से निपटने के लिए जो मुहिम छेड़ी गई है उसमें सरकारी महकमों का रवैया उदासीन दिख रहा है। शायद यही वजह है कि सरकारी विभागों में भी जगह-जगह मच्छर का लार्वा मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस लाइन व डालनवाला थाने का दौरा किया तो यहां डेंगू के लार्वा मिले।

जिला वैक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी की अगुआई में टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पुलिस लाइन में स्थित कार्यालयों व यहां बने आवासीय भवनों में लगे कूलरों में मच्छर का लार्वा है। डालनवाला थाने में भी मच्छर का लार्वा मिला है। इस बारे में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई। साथ ही लार्वा नष्ट किया गया। कूलरों में भरे पानी को भी खाली किया गया।

इस दौरान सुझाव दिया गया कि फिलहाल बिना पानी भरे हुए कूलरों को ही इस्तेमाल किया जाए। आसपास स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। ताकि मच्छर का लार्वा पनप न सके। टीम में मलेरिया अधिकारी जय कृष्ण बंपाल, इंद्रपाल सिंह, सुमित्रा रौथाण आदि भी शामिल रहे।

डेंगू का डंक और गहराया, 17 और में पुष्टि 

डेंगू का डंक गहराता ही जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जब डेंगू के नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं। आम ही नहीं बल्कि खास को भी डेंगू का डंक लग रहा है। ताजा रिपोर्ट में देहरादून में 17 और लोगों में डेगू की पुष्टि हुई है। सभी मरीज अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस तरह यहां पर डेगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 420 हो गई है। वहीं, अन्य जिलों से भी 12 मरीज अब तक सामने आए हैं। ऐसे में राज्य में डेगू मरीजों की संख्या 432 तक पहुंच गई है। इनमें 281 पुरुष व 150 महिला मरीज शामिल हैं।

बहरहाल डेगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और तंत्र है कि दावा करते नहीं थक रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए युद्धस्तर पर प्रयास भी किए जा रहे हैं। मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर फॉगिंग व कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

क्षेत्रों में दौरा कर लोगों को बीमारी से बचाव की जानकारी दी जा रही है। वहीं सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है। अधिकांश मरीज घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं नगर निगम के अधिकारी भी दावा कर रहे हैं कि शहर के अधिकांश इलाकों में फॉगिंग व नालियों की सफाई की जा रही है। लोगों को भी अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है। बावजूद इन सबके डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता कम हो नहीं रही है। डेंगू का मच्छर आए दिन नए लोगों को डंक मार रहा है।