दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत में 13 दिन में 1300 उड़ानें होंगी प्रभावित

0
654

नई दिल्ली,  दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के एक रनवे को 15 से 27 नवम्बर तक मरम्मत के लिए बंद किया जाएगा। इसके कारण करीब 1300 उड़ानों की अावाजाही पर असर पड़ेगा।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) करता है। रनवे की मरम्मत भी डायल का है। कंपनी के मुताबिक आईजीआई के रनवे 27/09 को मरम्मत की जरूरत है। यह काम 15 से 27 नवम्बर के बीच होगा। इसके चलते रनवे से फ्लाइट का संचालन 13 दिनों तक नहीं हो पाएगा।

औसतन इस रनवे से रोजाना 100 फ्लाइट्स टेक-ऑफ और लैंड करती हैं। ऐसे में करीब 1300 फ्लाइट्स के प्रभावित होने की संभावना है, जिसका सीधा असर लगभग 2 लाख हवाई यात्रियों पर पड़ेगा