डेंगू रोकथाम के लिए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम को दिए निर्देश

0
735

जिलाधिकारी ने डेंगू की रोकथाम के लिए सबकी भागीदारी, सबकी जिम्मेदारी पर जोर देेते हुए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, शिक्षा, बाल विकास तथा पंचायतीराज विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये।


जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन शनिवार को विकासभवन सभागार में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम अन्तरविभागीय समन्वय, खसरा-रुबेला टीकाकरण अभियान की तैयारियों तथा 10 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस समन्वय समिति की बैठक को संबोंधित कर रहे थे।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जमा पानी में लार्वा नष्ट करने के लिए लगातार फिल्ड विजिट करने तथा अपने अधीनस्थ सीएचपी, पीएचपी, एनएम/आशा को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को सभी क्षेत्रों में पानी की निकासी दुरुस्त करने हेतु नाली की नियमित सफाई, फाॅगिंग, चूना डालने तथा कूड़े का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों को फुल बाजू की ड्रेस पहनने तथा जुराब पहनने के निर्देश जारी करने, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को आंगनबाड़ी स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम चलाने तथा जिला पंचायतीराज अधिकारी को ग्राम सभा/पंचायतों में भी डेंगू रोकथाम हेतु जन-जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम को उन क्षेत्रों मेें अधिक फोकस करने के निर्देश दिये, जहां पिछली बार अधिक मामलें संज्ञान में आये तथा जहां जलभराव अधिक होता है।

इस दौरान खसरा-रुबेला वैक्सीन अभियान की तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक व्यापक स्वास्थ्य कार्यक्रम है जिसमें सबकी भागीदारी अनिवार्य है, क्योंकि टीकारण से लगभग शत्-प्रतिशत् लक्ष्य हासिल करना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि 11 सितम्बर 2017 से प्रारम्भ होने वाले एम वैक्सीनेशन जिसमें नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को आच्छादित किया जाना है।

जिलाधिकारी ने 10 अगस्त 2017 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर खिलाई जाने वाली एलबेंडाजोल दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति करने तथा जनपद के सभी एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से कवर करने के निर्देश दिये।