पांडवाज का गाना ”दनक-दनक” दे रहा लोगों को मैराथन में भाग लेने का न्यौता

रुद्रप्रयाग, राज्य सरकार की 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन चिरबटिया को पर्यटकों के लिए नए आकर्षण के रुप में तैयार करने में लगा है। 2,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चिरबटिया में पिछले साल चिरबतिया मॉनसून हॉफ मैराथन के आयोजन के बाद इस साल भी सितंबर में इसका दूसरा सीजन आयोजित किया जा रहा है।

1 सितंबर को आयोजित होने वाली इस मैराथन के लिए 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन खुले हैं। इस मैराथन में तीन तरह की रेस होगी 21.1 किलोमीटर, 15 किलोमीटर और 5 किलोमीटर। इस पूरे मैराथन में भागने वाले धावक रुद्रप्रयाग की खूबसूरत वादियों से गुजरते हुए दौड़ को पूरा करेंगे और प्रशासन को उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस साल भी लोग बढ़-चढ़ कर इस मैराथन में भाग लेंगे। आपको बतादें कि पिछले साल हुए मैराथन में लगभग 650 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Chirbatiya Half Marathon cover

इस साल होने वाले मैराथन में आपको पारंपरिक धुन से सजा हुआ थीम गाना सुनने को मिलेगा। साढ़े तीन मिनट का यह गाना उत्तराखंड के मशहूर और लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस पांडवाज ने तैयार किया है। इस गाने का टाईटल है ‘दनक-दनक’ जिसका गढ़वाली में मतलब होता है दौड़।

टीम पांडवाज के इशान डोभाल जिन्होंने इस गाने को म्यूजिक दिया है, सलिल डोभाल एक बार फिर अपने कैमरे का कमाल दिखाया है जिसमें उनको असिस्ट किया है नवदीप सैनी ने, और विडियो को बनाया है कुनाल डोभाल ने। इस पूरे गाने की शूटिंग में लगभग 15 दिन का समय लगा है जिसमें आपको ज़िले की खूबसूरती हर एंगल और शॉट में नजर आएगी। रुद्रप्रयाग के अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया यह विडियो केवल साढ़े तीन मिनट में आपको जिले से रुबरु करवा देगा।

शूटिंग के बारे में और बताते हुए कुनाल हमें बताते हैं कि, “हालांकि मानसून में शूटिंग करने की वजह से हमें थोड़ी परेशानी जरुर हुई लेकिन हमारी भी जिद्द थी कि हमें बरसात में ही शूटिंग करनी है। हमने धैर्य के साथ परफेक्ट शॉट लेने के लिए कई दिनों तक इंतजार किया जिसकी वजह से विडियो वाकई खूबसूरत बना हैं और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।”

विडियो में आवाज 93.5 रेड एफ.एम के आरजे काव्य की है जिन्होंने दनक-दनक का हिंदी रैप बहुत ही खूबसूरती से साथ गाया है, इसके अलावा गाने में देहरादून की शिवानी भगत ने इसमें महिला सिंगर का काम किया जिनकी आवाज गाने के बीच में एक अलग जोश देती है और गढ़वाली संगीत का रस दनक-दनक के बीेच लोगों को महसूस कराती है।

मिस कुमांऊ रनर अप महिमा बिष्ट आपको विडियो की शुरुआत में दिखती है साथ में अनुराग भट्ट और साथ ही रुद्रप्रयाग के मिक्सड मार्शियल आर्ट चैंपियन अंगद बिष्ट भी इसमें कुछ एक्शन करते दिख रहे हैं । आशा है कि आप भीदनक-दनक  की धुन मे  सितंबर में होने वाले चिरबटिया हॉफ मैराथन के दूसरे सीजन में भाग लेते नजर आयेंगे।

दनक-दनक की टीम इस प्रकार हैः

आडियो रिकॉर्डिंगः उपदेश वत्सयन

लिरिक्सः लवराज (हिंदी), प्रेम मोहन डोभाल (गढ़वाली)

सबटाईटिन ट्रांस्क्रिपशनः लोकेश अधिकारी, गौरव भट्ट

विएफएक्सः रोनित (डिजीटल ड्रीम्स स्टूडियो