संगठित होकर कांग्रेस जीत के लिए करेगी काम: अविनाश पाण्डेय

    0
    366
    कांग्रेस

    कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पाण्डेय ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव मैदान के लिए उम्मीदवार पर मंथन कर रही है। विधानसभा चुनाव में पार्टी संगठित होकर पार्टी के चयन उम्मीदवार पर विजय के लिए काम करेगी।

    सोमवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पाण्डेय ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के जिन-जिन राज्यों में चुनाव में गई हैं, उसमें कांग्रेस अपने नीतियों और प्रोग्राम के आधार पर चुनाव लड़ती है। केन्द्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश के तहत हम सामूहिक रूप से चुनाव मैदान में जाते हैं।

    उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है। पार्टी पूरी तरह से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने बताया कि तीन सदस्यीय टीम के साथ संभावित उम्मीदवारों के साथ साक्षात्कार कर रहे हैं। पिछले चार दिनों में श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी की करीब 40 विधानसभाओं के संभावित उम्मीदवारों के साथ साक्षात्कार किया गया। इसके बाद अब देहरादून और हरिद्वार जनपद के संभावित उम्मीदवारों के साथ साक्षात्कार किया जा रहा है। लोकप्रिय और समतुल्य उम्मीदवार को किसी कारण चुनाव मैदान में नहीं आते हैं तो उन्हें पार्टी संगठन और सरकार में भागीदारी मिलेगी।

    उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को अनुमोदन दिया जाएगा अंतिम निर्णय सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को ही लेना है। स्थानीय भाव के साथ ही काम किया जाएगा। इसके लिए राज्य से जुड़े पदाधिकारियों के विचार-विमर्श और संगठन हित में सशक्त उम्मीदवार के लिए काम किया जाएगा।

    उम्मीदवारों की प्रथम सूची दिसंबर के अंत तक जारी करने का प्रयास रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। अभी नाम पर चर्चा नहीं जानकारी ली जा रही है। प्रस्ताव का अनुमोदन कर रखेंगे। स्थानीय नेता के भावनाओं पर चर्चा होगी। उस आधार पन निर्णय होगा। अभी किसी भी नाम पर चर्चा नहीं है।