खुद बैंडमिंटन खेलकर सीएम ने की बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 की शुरुआत

0
735

देहरादून। मंगलवार 13 फरवरी से 18 फरवरी तक होने वाले “ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशीप 2018” का शुंभारम्भ मुंख्यमत्री उत्तराखण्ड त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा परेड ग्राण्ड बैडमिन्टन बहुउद्दशीय क्रीडा हॉल में किया गया। इस प्रतियोगिता का शुंभारम्भ मुंख्यमत्री उत्तराखण्ड द्वारा स्वंय भी बैडमिन्टन मैच खेल कर किया गया। डबल्स मैच में मुंख्यमत्री के साथ संजय गुप्ता व अशोक कुमार व राजेश निजावन की जोडी को 21-19 से हराकर किया।

cm playing badmintonइस मौके पर अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक अपराध/कानून व्यवस्था अध्यक्ष उत्तराखण्ड बैडमिंटन एशोसियन ने बताया कि इस बैडमिंटन महासग्रांम में देश के सभी राज्यों से प्रतियोगियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय खिलाडियों द्वारा अपना जलवा दिखाया जायेगा। साथ ही उन्होंने मुंख्यमत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देश को जूनियर में टाप शटलर देने में कामयाब रहा हैसाथ ही अशोक कुमार ने सीएम से अनुरोध किया कि अगर अनर्तराष्ट्रीय स्तर पर बैंडमिटन कोंचिग सेन्टर बन जाये, तो हमारे शटलरों को कोचिंग के लिये बैगलूर व हैदराबाद नहीं जाने पडेगा।

इस बैडमिन्टन महाकुंम्भ में देश के लगभग 1050 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन स्थानों में होगी। जोकि परैड ग्राउण्ड, महाराणा प्रताप स्पोट्रस कोलेज व जे0पी एकडेमी में संचालित की जायेगी। इस प्रतियोगिता का मुंख्य आक्रासरण का केन्द्र होगे, चेतन आंनद, वी0दीजू, रुपेश कुमार व उत्तराखण्ड की ओर से चिराग सेन,कुंहु गर्ग व बोधित जोशी पर होगा मेडल की दावेदारी। इस प्रतियोगिता की प्राईज मनी होगी पांच लाख रुपये।मुंख्यमत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने कहा कि ये बड़े ही हर्ष का विषय है, कि हमारे प्रदेश के शटलरों द्वारा पूरे देश में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। साथ ही मैं आप सभी को भी बताना चाहुंगा कि पौडी में 6,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित रासि स्टेडियम को भारत सरकार ने अपने रजामदीं दे दी है। आने वाले समय में पौडी में देश के खेलों का आयोजन होगा।

इस दौरान विधायक केदारनाथ मनोज रावत,देशराज कनवाल विधायक झबरेडा, संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक, पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र, नारायण सिंह राणा,अंलकनन्दा अशोक, पुनीता नागलिया,संजय गुप्ता, बी0एस0मनकोटी,लोकेश ओहरी,एस.ए.रावल,मनीषा नेगी, सतीश सरर्की,रोकेश डोभाल,दीपक नेगी,दीपक रावत,दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहै।