सीसीटीवी से जिले में होगी पैनी नज़र

0
477

उधमसिंह नगर, हरिद्वार की तर्ज में अब उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। जिले के कप्तान ने सभी 17 थानों ओर कोतवालियो को जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए है। सीसीटीवी कैमरों को लगाने के लिए तीन कैटेगरी बनाई गई है। इन सीसीटीवी कैमरों से जिला मुख्यालय से सीधे नज़र रखी जायेगी। जिले में बढ़ते अपराध और आये दिन होते सड़क हादसों को लेकर अब जिले की पुलिस हाईटेक होने जा रही है।

हरिद्वार की तर्ज पर अब जिले में भी एक बड़ा सीसीटीवी कंट्रोल रूम जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बनने जा रहा है जिससे जिला मुख्यालय से जिले की तमाम गतिविधियों पर सीधे नज़र रखी जायेगी। साथ ही इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से यातायात व्यस्था को भी दुरस्त किया जाएगा। इसके लिए जिले के कप्तान द्वारा ए, बी, सी कैटगिरी में स्थान चयन करने के निर्देश सभी 17 थानों ओर कोतवालियो को दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि ऐसे स्थाना का चयन करने के निर्देश दिए गए है जहाँ पर अपराध, ट्रैफिक की समस्या, इंटर स्टेट बॉडर, जनपदों से लगते हुए बॉडर ओर अपराधियो द्वारा प्रयोग किये जाने वाले रास्तों का चयन किया जाए। ताकि कैटेगिरी के हिसाब से वहाँ पर सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा सके। बाद में सबसे पहले ए कैटेगिरी के संवेदनशील क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिसके बाद बी और सी कैटेगिरी के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

वही एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि, “सभी कोतवाली ओर थानों को अपने अपने क्षेत्रों में तीन कैटिगिरी के स्थान चयन करने के निर्देश दिए गए है जहाँ पर ए, बी, सी की तर्ज़ पर सीसीटीवी लगाएंगे जायेगे। जिनका रिले जिला मुख्यालय रुद्रपुर ओर सम्बंधित थानों में रहेगा ताकि अपराध और ट्रैफिक की समस्याओं से निजाद मिल सके।”