कहानी चोरी केस में आयुष्मान को पुलिस सम्मन मिले

0
367

मुंबई, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडणेकर और यामी गौतम की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म बाला की शूटिंग शुरु हो गई है और फिल्म के साथ विवाद भी गहरा गया है। इस फिल्म पर कहानी चोरी का आरोप लगा है।

इस मामले को लेकर पुलिस ने आयुष्मान खुराना सहित फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक अमर कौशिक (जो इससे पहले पिछले साल सुपर हिट रही हारर कामेडी स्त्री बना चुके हैं) को समन भेजा है। बाला की टीम को ये समन मुंबई के काशीमीरा पुलिस स्टेशन की ओर से भेजा गया है। यहां कमलकांत चंद्रा नाम के निर्देशक ने इस टीम पर अपनी कहानी की चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया है। मार्च में जब इस फिल्म की अधिकारिक रुप से घोषणा हुई थी, तो कमलकांत चंद्रा ने इस टीम के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया था।

उनका आरोप है कि पिछले साल उन्होंने आयुष्मान को इस कहानी का आइडिया व्हाट्सअप पर भेजा था, जिसका आयुष्मान ने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में बाला नाम से उनकी कहानी पर फिल्म की घोषणा कर दी गई। पुलिस में दर्ज नई शिकायत में कमलकांत का दावा है कि कोर्ट द्वारा फैसला होने से पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी गई। विगत 6 मई से इस फिल्म का पहला शेड्यूल हुआ था। फिल्म बाला की टीम पहले भी कमलकांत के आरोपो को नकार चुकी है।

टीम का दावा है कि वे ओरिजनल स्टोरी पर फिल्म बना रहे हैं और दो साल से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। टीम ने ये भी कहा था कि कोर्ट में उन्होंने (कमलकांत) ने शूटिंग पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने ऐसा आदेश देने से मना कर दिया था। इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, सीमा पाहवा और जावेद जाफरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।